India News (इंडिया न्यूज), Hardik Pandya: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कौन नहीं जानता होगा। हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया को मैच जिताने में अपनी मुख्य भुमिका निभाते हैं। भारतीय क्रिकेट में इस समय हार्दिक पांड्या से बेहतर कोई भी ऑलराउंडर नहीं है। इसके बीच मीडिया में ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या जल्द ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है।

चोट के वजह से टेस्ट क्रिकेट से बनाई दूरी

हार्दिक पांड्या ने जब साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, उसके बाद उन्होंने लगातार 1 साल तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला। जिसके चलते हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2018 के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके चलते हार्दिक पांड्या ने खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या टेस्ट मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अब औपचारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है।

ओलंपियन Manu Bhaker ने लगाए ठुमके, ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस का वीडियो हुआ वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को साबित करनी होगी अपनी फिटनेस

हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में वापसी कर चुके हैं, टी20 वर्ल्ड कप में इनको उपकप्तान भी बनाया गया था। लेकिन इसके बाद श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में बोर्ड में मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस का स्तर परखना होगा।

मैदान पर कब वापसी करेंगे?

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलेनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या मैदान पर वापसी करने का चांस है। भारत और बांग्लादेश के बीच ये 3 टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर, 9 अक्टूबर को हैदराबाद और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेले जाएंगे। इससे पहले 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

T20 World Cup: Rohit Sharma की चोट के वजह से पिच पर उठा सवाल? ICC ने लिया बड़ा फैसला