India News (इंडिया न्यूज़), Canada Open 2023: कनाडा के कैलगरी में कनाड़ा ओपन 2023 प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे क्वालीफ़ाइंग राउंड में भआरतीय शटलर पारुपल्ली कश्यम को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कश्यम BFW सुपर 500 के क्वालीफ़ाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इससे पहले इस BFW सुपर 500 प्रतियोगिता के पुरुष एकल के क्वालिफ़िकेशन राउंड ऑफ 16 में पारुपल्ली कश्यप ने काई शेफ़र के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में 21-14, 22-20 से जीत हासिल की। हालांकि, क्वालिफ़िकेशन क्वार्टर-फ़ाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को चीन के ली लैंक्सी से 21-17, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा।
एक अन्य मुक़ाबले में कृष्णा प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय युगल जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ के दूसरे राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। 38वें स्थान पर काबिज़ इस भारतीय जोड़ी ने पहले राउंड में चीनी ताइपे के लु चेन और चेन झी रे को 21-14, 21-16 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई।दूसरे राउंड में भारतीय जोड़ी का सामना तीन बार की विश्व चैंपियन जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंद्र सेतियावान से हो सकता है।
महिला युगल में विश्व की 95वें नंबर की जोड़ी रुतपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा को कनाडाई जोड़ी जैकलिन चेउंग और जेसलिन चाउ की के खिलाफ़ 21-15, 15-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दे कनाडा ओपन 2023 इंडोनेशिया मास्टर्स, मलेशिया मास्टर्स और थाईलैंड ओपन के बाद 2023 BWF वर्ल्ड टूर कैलेंडर का चौथा सुपर 500 टूर्नामेंट है।
यह भी पढ़ें-IND vs KUW Final: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने कुवैत को दी मात, नौवीं बार खिताब को किया अपने नाम
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…