India News (इंडिया न्यूज़),Canada Open Badminton: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया। ऐसे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर लक्ष्य सेन को बधाई दी है। पीेएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में उनकी उत्कृष्ट जीत पर बधाई। बता दें लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-10 खिलाड़ी शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की। लक्ष्य ने मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में उनकी उत्कृष्ट जीत पर बधाई! उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। यह हमारे देश को बेहद गर्व से भर देती है। उनकी आगामी जीत के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
लक्ष्य का यह इस सीजन दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। वह जनवरी 2022 में पहले ही इंडिया ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेंस सिंगल्स में लक्ष्य की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 19 है। उन्होंने राउंड ऑफ-32 में वर्ल्ड नंबर चार कुनलावुत विटिडसार्न को शिकस्त दी थी। इसके बाद लक्ष्य ने सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटो निशिमोटो पर शानदार जीत हासिल की और एक साल से अधिक समय में अपने दूसरे सुपर 500 फाइनल और पहले बीडब्ल्यूएफ समिट क्लैश में प्रवेश किया। लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबला 21-17, 21-14 से जीता था।
ये भी पढ़ें – Asaduddin Owais On UCC: असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात कर UCC का विरोध करने का किया अनुरोध
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…