नई दिल्ली। 3 जनवरी को शुरू हो रहे श्रीलंका के साथ बाइलेटरल सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल की छुट्टी कर दी गई है। बीसीसीआई के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा अबतक अंगूठे के चोट से नहीं उबरे हैं वहीं केएल राहुल भारत और श्रीलंका सीरीज के बीच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बीच बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे तीन टी- 20 और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा अबतक नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम की ओपनिंग ईशान किशन और संजू सैमसन कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही बांग्लादेश के साथ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने अबतक के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए दोहरा शतक बनाया। जिसके बाद से ईशान ने एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं टीम में लगातार मौके की तलाश में बैठे प्रतिभाशाली बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में केएल राहुल की अनुपस्थिति में जगह मिल सकती है।
कुलदीप चहल की वापसी तय बताई जा रही है। दोनों स्पिनरों में हाल के मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में बांग्लादेश के साथ खेले गए टेस्ट मुकाबले में कुलदीप में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलानें में अहम भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच बनें,हालांकि ठीक उसके अगले मुकाबले में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले के बाद बीसीसीआई को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
देखा जाए तो साल 2022 कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों के लिए फींका रहा है। दोनों ने कोई खास बल्लेबाजी नहीं की। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया। रोहित ने इस साल 29 टी-20 मुकाबले खेलें हैं, उन्होंने इन मुकाबलों में 24.29 की औसत से केवल 656 रन बनाने में कामयाब रहें। वहीं केएल राहुल ने 16 पारियों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…