India News (इंडिया न्यूज), India Playing 11 for 5th Test Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी कीमत पर यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। इसे देखते हुए टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सके हैं। समझने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में प्लेइंग-11 क्या हो सकती है।
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म है। रोहित पहले मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के लिए तरसते रहे और फिर ओपनिंग में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। रोहित इस सीरीज में अब तक सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। वह सिर्फ एक बार दोहरे अंक में पहुंचे हैं। ऐसे में उन्हें पांचवें टेस्ट में बाहर किए जाने की खबर है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी होगी।
आकाशदीप की पीठ में तकलीफ है। वह सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा खेलते नजर आएंगे। सिडनी में भी टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है।
खबर यह भी है कि सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। ऋषभ इस सीरीज में कई बार गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा। हालांकि, पंत को बाहर करना इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उन्होंने कई बार अकेले दम पर मैच का रुख बदला है।
पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र के…