India News(इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि दोनों देश के क्रिकेट कमेटी के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी ऐलान कर दिया कि वो 2026 में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत नहीं जाएंगे। लेकिन आईसीसी के ऐलान के बाद हालात थोड़े सुधरे नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों टीम अगर एक दूसरे के मुल्क जाने पर सहमति नहीं जताते तो हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जाएगा। इसी बीच आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बजट का ऐलान भी कर दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Paris Olympic में भारत को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने बजट को मंजूरी दी। इसमें 4.5 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त खर्च दिया गया है। पिछली आईसीसी बैठक में कहा गया था कि अगर टीम इंडिया के पास पाकिस्तान नहीं होता तो वह दूसरे स्थान पर रहकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभा सकती है। इस बीच, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय और मित्र को सलाह दी है कि भारत को लेकर कोई बयान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के मैदान में कब उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें गोल्डन बॉय का शेड्यूल
टीम इंडिया ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाक का दौरा किया था। इसके बाद मेन इन ब्लू को पाकिस्तान से कोई चुनौती नहीं मिली। अब दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़ रही हैं। 70 मिलियन डॉलर (586 करोड़ रुपये) का बजट स्वीकृत किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…