India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी टकराव देखने को मिला था। दरअसल, बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। वहीं, पीसीबी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में करवाने पर अड़ा हुआ था। हालांकि, कई बैठकों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया अब अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। लेकिन अब एक और विवाद सामने आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नया विवाद
दरअसल, भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से इनकार कर दिया है। आमतौर पर सभी टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश का नाम होता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा। यानी पीसीबी इस मुद्दे को आईसीसी के पास ले जा सकता है।
भारत पर होगा ICC का नाम
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन इस विवाद पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अगर बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखने का फैसला किया है तो आईसीसी को कार्रवाई करनी पड़ सकती है। फिलहाल जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। ऐसे में इस मुद्दे पर आखिरी फैसला जय शाह लेंगे। अगर बीसीसीआई का यह कदम नियमों के खिलाफ हुआ तो जय शाह पर भी कार्रवाई हो सकती है।
2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुआ था बवाल
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, आईसीसी के बैनर तले जितने भी टूर्नामेंट हो रहे हैं, उनमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपने सीने के दाएं तरफ टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट का साल लिखना अनिवार्य है। भारत 2021 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान था, लेकिन कोरोना के कारण पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें मेजबान भारत का नाम गायब था। तब भी खूब हंगामा हुआ था। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान ने जो जर्सी पहनी थी, उस पर भारत का नाम लिखा था।
डिप्टी सीएम ने की बैठक, 450 हिंदी मीडियम स्कूल के बाद इंग्लिश मीडियम को बंद करने की तैयारी