India News(इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर इस वक्त स्थिति थोड़ी बिगड़ी नजर आ रही है और ये केवल दो देशों की वजह से हो रहा है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया गया है लेकिन मतभेदों के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है जिसका बदला पाकिस्तान भी 2026 में लेगा और भारत में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं होगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ का बयान भी सामने आया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Women Asia Cup: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी
आईसीसी बोर्ड की बैठक कोलंबो में हो रही है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है। भारत ने पिछले साल हुए एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एशिया कप का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत किया गया था। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच यूएई में शिफ्ट किए जा सकते हैं।
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद का भी मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना बेहद कम है। उन्होंने कहा, ‘इसकी संभावना बेहद कम है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी हो जाएं। भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका काफी प्रभाव है। अगर वे अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनकी राह पर चलेंगे। ये देश भी पाकिस्तान आने से इनकार कर देंगे।’
Paris Olympics 2024: BCCI ने पेरिस ओलंपिक से पहले खोला खजाना, भारतीय एथलीटों के लिए दिए करोड़ों रुपए
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.