India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: भारत शनिवार को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम गु्प स्टेज में खेलें तीनों मेंचों में जीत के साथ पहले ही सुपर-8 में पहुंच चुकी है। वहीं कनाडा की बात करें तो कनाडा सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गया है। कनाडा अपनी जीत के साथ अपने अभियान को खत्म करना चाहेगी तो दूसरी ओर भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले फ्लोरिडा में बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी फ्लोरिडा के खराब मौसम के कारण यहां पर श्रीलंका vs नेपाल के बाद यूएसए और आयरलैंड कई मुकाबले रद्द हो चुके हैं।
मैच में बारिश के आसार
एक वेदर रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. आयोजन स्थल पर दिन के शुरुआती घंटों में भारी बारिश और आंधी आने की भी उम्मीद है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत है, पर दोपहर के बाद इसमें कमी होने का अनुमान है. लेकिन मैच में बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है। अगर यह मैच रद्द होता है तो भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर ही बना रहेगा और कनाडा पाकिस्तान से आगे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। लॉडरहिल कि पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है. यहां अबतक कुल 18 टी20 मैच खेले गए है जिसमें जिसमें 11 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते है और 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
मैच से पहले भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, ” फ्लोरिडा के लॉडरहिल में हम पहले भी खेल चुके हैं। इसलिए हम यहां की परिस्थितियों से थोड़ा वाकिफ हैं। यहां पर मौसम थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि आपको नहीं पता कि बारिश कब आएगी लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इसलिए हम अपना पूरा ध्यान जो हमारे नियंत्रण में है उस पर कर रहे हैं और हम मौसम की स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम खुद को सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि यह मैच हो।”
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…
Treasure Of India-Pakistan: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों…
Heart Attack Symptoms In Women: बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव का लोगों की सेहत पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक मैदान…