खेल

अपना फैसला बदल दे.., Vinesh Phogat के सन्यास पर बोले ताऊ महावीर, कहा- गुस्से में कही ये बात

India News(इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगट, देश भर में इनका नाम गूंज रहा है। हालांकि देशवासियों को इस बातसे काफी निराशा है कि केवल 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से उन्हें गेम से बाहर कर दिया गया। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये विपक्ष की साजिश है। इस बीच पूरा देश उनके साथ खड़ा है और उनके बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा है। बता दें कि परिस्थितियों से परेशान होकर विनेश फोगट ने कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया है जिसके बाद उनके बचपन के कोच महावीर सिंह उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वो ये फैसला न लें। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

श्रीलंका में Virat Kohli ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार कोहली के करियर में हुआ ऐसा

विनेश फोगट को समझाने का प्रयास करेंगे- महावीर फोगट

विनेश फोगट के चाचा और बचपन के कोच और गुरु महावीर फोगट ने भारतीय पहलवान से संन्यास न लेने और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। विनेश ने 8 अगस्त, गुरुवार को तड़के कुश्ती से संन्यास की घोषणा की। उनका यह फैसला पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल इवेंट से अयोग्य घोषित होने के बाद आया। हालांकि, विनेश के चाचा, जिन्होंने पहलवान बनने के उनके सपनों को पंख दिए, को लगा कि यह फैसला उनकी निराशा के कारण लिया गया है।

कही ये बात

यह घोषणा शायद इस बात के कारण हुई होगी कि इतने करीब आकर भी पदक गंवाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति कैसी होगी। विनेश से मिलने के बाद, उसे बैठाकर समझाऊंगा कि वह अपना फैसला बदल दे और खुद पर कड़ी मेहनत करे। जब भी कोई पदक जीतने के इतने करीब पहुंचता है, तो वह गुस्से में इस तरह का फैसला ले सकता है।

भारत की उम्मीदों को फिर झटका, वेटलिफ्टिंग में मेडल से चूकीं Mirabai Chanu

2028 में खेलने के लिए आग्रह करेंगे महावीर

महावीर ने यह भी बताया कि बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानों के साथ मिलकर वे उनसे संन्यास से बाहर आकर एलए ओलंपिक 2028 में भाग लेने का आग्रह करेंगे। यह उनका तीसरा ओलंपिक था और इतने अच्छे प्रदर्शन से उनका दिल टूट गया। यह आम बात है कि कोई भी एथलीट गुस्से में ऐसा कर सकता है। जब वह वापस आएगी, तो हम सभी, मैं, बजरंग पुनिया और अन्य लोग उसे आगामी 2028 ओलंपिक के लिए प्रेरित करेंगे। 2016 में वह चोट के कारण ओलंपिक नहीं जीत पाई थी। 2020 और 2024 में वह फेडरेशन और बृज भूषण के खिलाफ विरोध के कारण दबाव में थी।

Shalu Mishra

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

39 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago