India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK vs KKR Highlights: IPL 2024 के 22 वें मुकाबले में आज (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर की तरफ से दिए 138 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया है। सीएसके ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य सीएसके को दिया। जिसका पीछा करने उतरी ऋतुराज की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीएसके ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बनाएं। लक्ष्य का करते हुए सीएसके की तरफ से कप्तान ऋतुराज ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 15 रन, डिरेल मिचेल ने 25 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाएं। वहीं धोनी ने 3 गेंदों पर एक रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंबाजी करते हुए 2 और सुनील नरेन ने 1 विकेट हासिल किए।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुवात खराब रही। फिल सॉल्ट के रूप में पहली ही गेंद पर झटका लगा। तुषार देशपांडे ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट को खाता खोले बिना आउट किया। कोलकता के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। सुनील नरेन ने टीम के खाते में 27 रन जोड़े। अगकृष रघुवंशी ने 24 रन की पारी खेली। रमनदीप ने 13 रन की पारी खेली। वहीं रसल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
CSK की गेंदबाजी की बात करें तो तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट झटके।
08:12 PM, 08-APR-2024
रवींद्र जडेजा ने केकेआर की पारी लड़खड़ा दी है। जडेजा ने वेंकटेश अय्यर को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। केकेआर ने महज 64 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। जडेजा का इस मैच का यह तीसरा विकेट है।
08:06 PM, 08-APR-2024
जडेजा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए केकेआर को तीसरा झटका दे दिया है। अच्छी फॉर्म में दिख रहे सुनील नरेन पवेलियन लौट गए हैं। नरेन 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
MS Dhoni के लिए बड़ी चुनौती हैं KKR के स्पिनर्स, इन गेंदबाजों के खिलाफ खामोश रहा है धोनी का बल्ला
08:01 PM, 08-APR-2024
सीएसके के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया है। रघुवंशी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हए। इसके साथ ही नरेन और रघुवंशी के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई। फिलहाल क्रीज पर नरेन 18 गेंदों पर 26 रन और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:31 PM, 08-APR-2024
कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट के रूप में पहली ही गेंद पर झटका लगा। तुषार देशपांडे ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट को खाता खोले बिना आउट किया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन के साथ अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर मौजूद हैं।
07:10 PM, 08-APR-2024
चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
07:01 PM, 08-APR-2024
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Prosperity Tips for 2025: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को…
India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, लेकिन फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार, 28…