CSKVSDC: आइपीएल के 16वें सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)आमने-सामने होंगे। मैच चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक पर पर होगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। जहां दिल्ली इस मैच को जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस को अपने घरेलू मैदान पर जीत कर प्लेऑफ की रेस और पास जाना चाहेगी। दिल्ली सीजन में कुल 10 मुकाबले में से 4 में ही जीत हासील कर सकी है, और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली प्वाइंट टेबल में आखीरी स्थान पर है। चेन्नई प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, चेन्नई ने सीजन मे अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, और उसे 6 में जीत तथा 4 में हार मिली है।

CSK की ओपनिंग जोड़ी कर सकती है कमाल

सीएसके की ओपनिंग जोड़ी डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ज्यादातर मैचों में शानदार शुरुआत दी है। उनके बाद मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की जोड़ी ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। सीजन में अब तक सीएसके की सफलता में इन चार बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है।

सॉल्ट एक बार फिर मचा सकते है बल्ले से धमाल
दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट का पिछले मैच में शानदार प्रर्दशन किया था। सॉल्ट की वजह से दिल्ली को पिछले मैच में आरसीबी पर जीत मिली थी। हालांकि, कप्तान डेविड वॉर्नर शुरुआती मैचों में तो चले, लेकिन पिछले चार मैचों से उनका बल्ला खामोश है। दिल्ली का ऊपरी क्रम उसकी चिंता का सबब रहा है। हालांकि, इशांत शर्मा की गेंदबाजी ने दिल्ली को राहत दी है। एनरिक नॉर्त्जे बेहद घातक तो नहीं रहे हैं, लेकिन शुरुआत में उन पर रन बनाना आसान नहीं रहा है। चेपक में दिल्ली को कुलदीप यादव और अक्षर पटेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे (इम्पैक्ट सब: अंबाती रायुडू)।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद (इम्पैक्ट सब: ललित यादव)।