India News (इंडिया न्यूज), Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 243* रन की पारी खेली। इस दोहरे शतक के साथ ही पुजारा ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दोहरे शतक के साथ ही पुजारा प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले संयुक्त चौथे बल्लेबाज बन गये हैं। दोहरे शतक के साथ पुजारा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की सूची में शामिल हो गए।
यह पुजारा के प्रथम श्रेणी करियर का 17वां दोहरा शतक था। झारखंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन पुजारा ने दोहरा शतक पूरा किया। सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने 30 चौकों की मदद से 243* रन बनाए।
बता दें प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 37 दोहरे शतक लगाए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वैली हैमंड आते हैं, जिन्होंने 36 दोहरे शतक लगाए हैं।
इसके बाद इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के पैट्सी हेंड्रेन का आता है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 22 दोहरे शतक लगाए हैं। इसके बाद इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ, इंग्लैंड के रामप्रकाश और भारत के चेतेश्वर पुजारा 17-17 प्रथम श्रेणी दोहरे शतकों के साथ संयुक्त रूप से सूची में चौथे स्थान पर आते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
पुजारा के दोहरे और प्रेरणादायक मांकड़ के शतक से सौराष्ट्र ने बड़ा स्कोर बनाया। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 578 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए पुजारा ने 243* और प्रेरक मांकड़ ने 104* रन बनाए।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…