इंडिया न्यूज़ : धुंआधार,धमाकेदार और विस्फोटक बललेनजी की परिभाषा लिखने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के एक खास रिकॉर्ड को उससे भी ज्यादा अंधाधुंध अंदाज से तोड़ दिया गया है। बता दें, गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला कोई और नहीं उनके ही हमवतन साथी है। मालूम हो, वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आतिशी बैटिंग करते हुए धमाकेदार शतक ठोककर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
चार्ल्स ने जड़ा वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक
बता दें, साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए दूसरे टी20 मैच में चार्ल्स ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया। 39 गेंदों पर शतक ठोकते ही चार्ल्स वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए। बता दें, वेस्टइंडीज के लिए टी -20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था।