इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Clean Sweep भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को दूसरे टेस्ट में 238 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 447 रनों का टारगेट दिया था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 208 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
वहीं श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार शतक जड़ा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिलवा पाए। एक तरफ करुणारत्ने टीम को जीत दिलवाने के लिए लगातार रन बना रहे थे वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के विकेट गिरते जा रहे थे। ऐसे में भरपूर कोशिश के बाद भी करुणारत्ने टीम की नैया को पार नहीं लगा पाए।
भारत के 447 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरी पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर लाहिरू थिरिमाने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। श्रीलंका का पहला विकेट 0 पर गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई। उस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। 105 रनों तक पहुंचते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिए।
एंजिलो मैथ्यूस 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। वहीं धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उसके बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। एक छोर पर कप्तान रन बनाते रहे दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। आउट होने से पहले करुणारत्ने ने टेस्ट में अपना 14वां शतक पूरा कर लिया था।
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…