(इंडिया न्यूज़, Comments on KL Rahul’s failure on social media): टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार गई थी उसकी सबसे बड़ी वजह केएल राहुल है। जो लगातार तीन मैचों में नाकाम रहे।

गौरतलब है कि,ओपनर केएल राहुल की नाकामी को भारत की हार की वजह बताया जा रहा है अभ्यास मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले करने वाले राहुल पिछले तीन मैचों में बिल्कुल नाकाम रहे नतीजा यह है कि 3 मैचों के बाद भी केएल राहुल का औसत केवल 7 पॉइंट 33 का है जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी उनका जमकर मजाक बन रहा है और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने की मांग भी जोरदार हो रही है।

सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट हो रहे है। ऐसे में अब लोग कह रहे है अब तो अथिया भी छोड़ के चली जाएगी.