Commonwealth Weightlifting Championships 2023: भारत में 12 से 16 जुलाई तक कॉमनवेल्थ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में खेली जाएगी। मेज़बान भारत चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय दल उतारेगा। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने गुरुवार (6 जुलाई) को 20 सदस्यीय दल का ऐलान किया। टीम को 2019 चैंपियन झिल्ली डालाबेहेरा, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता लवप्रीत सिंह और 2021 चैंपियन पूर्णिमा पांडे भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।पोपी हज़ारिका और हरजिंदर कौर भी इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मीराबाई चानू नहीं लेगी प्रतियोगिता में हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन जरेमी लालरिंगा और  अचिंता शेउली ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है।

250 से अधिक वेटलिफ़्टिर प्रतिस्पर्धा में लेंगे भाग

कॉमनवेल्थ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 20 देशों के 250 से अधिक भारात्तोलक पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।सीनियर चैंपियनशिप के अलावा जूनियर और यूथ वेटलिफ़्टिंग इवेंट भी एक साथ आयोजित होंगे। 1980 में शुरू हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप की दूसरी बार भारत मेज़बानी करने जा रहा है। इससे पहले इस टूर्नामेंट का 2015 संस्करण पुणे में आयोजित किया गया था।

28 जुलाई से शुरु होगा एशियन जूनियर और यूथ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप

एशियन जूनियर और यूथ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2023 की मेज़बानी भी 28 जुलाई से 5 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में की जाएगी। आपको बता दें यह पहला मौक़ा होगा जब भारत जूनियर और युवा स्तर की एशियन वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा।

भारतीय टीम

पुरुष: मुकुंद अहेर (55 किग्रा), शुभम टोडकर (61 किग्रा), टी माधवन (67 किग्रा), एन अजित (73 किग्रा), अजय सिंह (81 किग्रा), अमरजीत गुरु (89 किग्रा), जगदीश विश्वकर्मा (96 किग्रा), हर्षद वाडेकर (96 किग्रा), हरचरण सिंह (102 किग्रा), लवप्रीत सिंह (109 किग्रा)

महिलाएं: कोमल कोहर (45 किग्रा), झिल्ली डालाबेहेरा (49 किग्रा), ज्ञानेश्वरी यादव (49 किग्रा), श्रबनी दास (55 किग्रा), पोपी हज़ारिका (59 किग्रा), निरुपमा देवी (64 किग्रा), एस पल्लवी (64 किग्रा), हरजिंदर कौर (71 किग्रा), वंशिता वर्मा (81 किग्रा), पूर्णिमा पांडे (+87 किग्रा)

यह भी पढ़ें- Canada Open 2023: भारतीय शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ़ 16 में बनाई जगह