India News(इंडिया न्यूज),Commonwealth Weightlifting Championships 2023: राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार (12 जुलाई) को तीन गोल्ड और दो सिल्वर सहित कुल पांच मेडल भारत के झोली में आए। छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी ने मीराबाई चानू के भार वर्ग 49 किलो में स्वर्ण की दावेदार झिल्ली डालबेहरा को पराजित कर सीनियर वर्ग में जीतीं, साथ में वह जूनियर वर्ग में भी विजेता बनीं। दिन का उलटफेर जूनियर विश्व चैंपियन सेनापति गुरुनायडू की हार रही। उन्हें 55 भार वर्ग में मुकुंद अहीर ने पराजित किया।
ज्ञानेश्वरी ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क की सभी छह लिफ्ट सफलता पूर्वक उठाईं। उन्होंने स्नैच में 78 और क्लीन एंड जर्क में 98 किलो समेत कुल 176 किलो भार उठाया। वहीं, झिल्ली 169 किलो भार उठा सकीं। उन्होंने रजत जीता। इस भार में यूथ वर्ग का स्वर्ण कोयल बार ने 152 किलो भार उठाकर जीता। ये इवेंट यहां कोमल कोहर (45 किग्रा) और ज्ञानेश्वरी यादव (49 किग्रा वर्ग) ने महिलाओं के इवेंट में मेडल जीते। पुरुषों के 55 किग्रा में मुकुंद अहेर टॉप पर रहे।
लड़कियों के ही 40 भार वर्ग में भारत की ज्योशना साबर ने 116 किलो भार उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने बांग्लादेश की सुमोना (107 किलो) को परास्त किया। 45 भार वर्ग के यूथ वर्ग में भारत की अश्मिता धोने ने 136 किलो भार के साथ माल्टा की किम लगाना (134 किलो) को पराजित किया। अश्मिता ने जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण जीता। इसी भार के सीनियर वर्ग में भारत की कोमल कोहड़ ने 154 किलो वजन के साथ श्रीलंका की श्रीमाली दिविसेकरा को 146 को पराजित किया।
पुरुषों के 55 भार वर्ग के सीनियर वर्ग में मुकुंद अहीर (भारत, 106+133) कुल 239 किलो भार उठाकर बांग्लादेश के मोहम्मद रहमान ताज (207) को पराजित किया। उन्होंने बड़ा उलटफेर जूनियर वर्ग 228 किलो वजन उठाने वाले गुरुनायडू सेनापति को हराकर किया। इसी भार के यूथ वर्ग में भारत के तोमछोउ मितेई ने 229 किलो के साथ स्वर्ण जीता। यहां भी नायडू दूसरे स्थान पर रहे।
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…