खेल

Copa America 2024: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप में कायम रखी बदशाहत, कोलंबिया को 1-0 से दी मात

India News(इंडिया न्यूज), Copa America 2024: अर्जेंटीना और कोलंबिया का कोपा फाइनल का मुकाबला टक्कर का रहा। लेकिन अर्जेंटीना अपने खिताब को हासिल करने में कामयाब रहा। आपको बता दें कि अर्जेंटीना 9 बार कोपा फाइनल की ट्रॉफी अपने घर ले जा चुकी है। आइए इसस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Harbhajan Singh: हरभजन ने चुने टॉप 3 बल्लेबाज, विराट, रोहित, धोनी का नाम रखा लिस्ट से बाहर; जानें वजह

कोलंबिया ने चैम्पियन अर्जेंटीना को दी कांटे की टक्कर

कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया को 9 बार की चैंपियन अर्जेंटीना से कड़ी टक्कर मिल रही है। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी को चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा। दोनों टीमें फुल टाइम के 90 मिनट में गोल करने में नाकाम रहीं और मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। एक्स्ट्रा टाइम में लॉटारो मार्टिनेज ने गोल किया और अर्जेंटीना 16वीं बार इस खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रहा।

अर्जेंटीना ने फिर जीता खिताब

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लॉटारो मार्टिनेज ने ब्रेक के बाद एक्स्ट्रा टाइम में गोल किया और टीम को अहम बढ़त दिलाई। यह इस मैच का पहला फील्ड गोल था। 111वें मिनट में मैच शुरू होते ही मार्टिनेज ने लो सेल्सो से मिले पास को बिना किसी गलती के कोलंबिया के गोल पोस्ट में डाल दिया उरुग्वे की टीम ने फाइनल में मेजबान को हराकर पहला खिताब जीता था। अर्जेंटीना ने पहली बार यह ट्रॉफी वर्ष 1921 में जीती थी।

Billy Ibadulla: पहले मैच में जड़ा शतक, बनाए बेबाक रिकॉर्ड्स, पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने 88 की उम्र में ली अंतिम सांस

Shalu Mishra

Recent Posts