इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Corona Entry In IPL 2022: इस साल भी आईपीएल में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। 2 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से कोरोना का 1 मामला सामने आया था। जिसके कारण अब दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। दिल्ली कैपिटल के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का कोविड टेस्ट 2 दिन पहले पॉजिटिव आया था।
जिसके चलते अब आईपीएल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दिल्ली की टीम को अपना अगला मैच 20 अप्रैल को पुणे में खेलना है, लेकिन अब दिल्ली की टीम को मुंबई के एक होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। अब दिल्ली के सभी खिलाड़ियों के 2 दिन लगातार कोरोना टेस्ट होंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स की माने तो, दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी भी अपने रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अब दिल्ली की टीम का एक खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि अभी उस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन अब दिल्ली की पूरी टीम को मुंबई के एक होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
दिल्ली के ख़ेमे में आईपीएल की पुष्टि को लेकर चिंता इसलिए भी ज्यादा हो जाती है, क्योंकि आईपीएल का पिछला सीजन इसी वजह से रोकना पड़ गया था। पिछले आईपीएल सीजन 2021 में भी कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की एंट्री हुई थी। इसके बाद ये रफ़्तार इतनी तेजी से बढ़ी थी कि आईपीएल को बीच में रोकना पड़ गया था।
जिसके चलते आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला गया था। ऐसे में एक बार फिर से आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना के मामलों का सामने आना सभी के काफी चिंता का विषय हैं। इस बार के आईपीएल में कोरोना की खबर आने के बाद सभी की नजर इस बात पर बनी हुई है कि क्या दिल्ली और आरसीबी के बीच अगला मैच खेला जाएगा या फ़िर उसे भी स्थगित कर दिया जाएगा।
हालांकि, इस बार का बिग बैश भी कोरोनावायरस का शिकार बना था, मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूरे टूर्नामेंट को स्थगित नहीं किया गया। जिन खिलाड़ियों को भी कोविड की शिकायत थी सिर्फ़ उन्हें ही आइसोलेशन में रखा गया और पूरे टूर्नामेंट को बिना किसी रूकावट के पूरा किया गया।
Corona Entry In IPL 2022
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…