इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
CPL Winner: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 का ताज सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के सिर सजा। सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने अंतिम गेंद पर जाकर रोमांचक जीत दर्ज की और पहली बार सीपीएल खिताब अपने नाम किया।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने अपनी पारी की चौथी ही गेंद पर दिग्गज ओपनर क्रिस गेल (0) का विकेट गंवा दिया। वहीं इस टूनार्मेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे एविन लुईस भी (6) रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा ने 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर टीम को सहारा दिया। आखिरी 3 ओवर में 31 रन चाहिए थे। जहां 18वें ओवर में 10 ओर 19वें ओवर में 11 रन आए। टीम को अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे। आखिरी तीन गेंद पर टीम को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। ड्रेक्स पहले 2 रन लिए, फिर चौका लगाकर स्कोर को बराबर किया और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाई। ड्रेक्स ने 24 गेंदों में खेली नाबाद 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं रोस्टन चेज को मैन आफ द टूनार्मेंट चुना गया।
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: जयपुर के भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और उसके…
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धौड़ाई धान खरीदी केंद्र में…
Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज), Up Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शराब की लत…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन में एक…
Pakistan Missile US Sanctions: अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने खुलासा किया…