Cricket Selection Scam
इंडिया न्यूज़, गुरुग्राम:
Cricket Selection Scam : क्रिकेट टीम में जगह दिलवाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के एक खिलाड़ी से 10 लाख रुपए ठगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खिलाड़ी अंशुल राज ने गुरुग्राम स्थित सिक्योर कॉरपोरेट मैनेजमेंट के अध्यक्ष आशुतोष बोरा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरे साथ हिमाचल प्रदेश अंडर -23 में, सीके नायडू टूनार्मेंट के लिए टीम में स्लॉट दिलाने के नाम पर और सिक्किम क्रिकेट टीम में जगह दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। मामले की शिकायत पीड़ित खिलाड़ी ने गुरुग्राम पुलिस को दी उसके बाद गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
(Cricket Selection Scam)
बता दें कि इस मामले में तीन राज्य के क्रिकेट संघों के अधिकारी, एक संदिग्ध मैच फिक्सर, दिल्ली क्रिकेट टीम के चयनकतार्ओं के पूर्व संयोजक, आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी, एक बंगाल अंडर-19 खिलाड़ी और एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संचालक का नाम अभी तक की जांच में सामने आया है। बता दें कि यह केस इसी साल 9 जुलाई को दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद कंपनी के मालिक को इसी वर्ष सितंबर में पुलिस ने धर दबोचा था। पुलिस ने उस समय बोरा के कार्यलाय सोहना रोड स्थित रेड की तो पुलिस को अनुबंध के कागजात मिले हैं। जिससे पता चला है कि स्पोर्ट्स कंपनी ने एक नहीं बल्कि 18 खिलाड़ियों के साथ सौदे किए हुए थे। वहीं छानबीन में पुलिस को बोरा के फोन पर बातचीत, व्हाट्सएप चैट, मनी ट्रेल और यात्रा योजनाओं को लेकर भी अहम सुराग मिले हैं। उसके बाद कंपनी मालिक आशुतोष व उसके सहयोगी जो कि बंगाल की अंडर-19 का पूर्व खिलाड़ी भी रहा है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीें जिन राज्यों की क्रिकेट संघों व पदाधिकारियों, खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं उनसे पूछताछ कर सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
Also Read : राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती की तैयारी तेज, मिलेगा मौका?