India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, IND vs BAN : भारत ने वनडे विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा कर यह जीत हासिल की। भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे में मुकाबला खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुवात शानदार रही। पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने 93 रनों की साझेदारी की। तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली।मुस्तफिजुर रहमान ने 36 रनों की पारी खेली। महमुदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली। तौहीद हृदयोय ने 16 रनों की पारी खेली। नसुम अहमद ने 14 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा नही पार कर सका।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो जस्प्रीत बुमराह, रविंद्र जाड़ेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
257 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात शानदार रही। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 53 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली। श्रेय्यस अय्यर ने 19 रनों की पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
ये भी पढ़ें-
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: दो दिन पहले सक्रिय हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नेतृत्व…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…