India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप में अपना चौथा मुकाबला खेल रही मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई। गेंदबाजी करते समय पंड्या को का टखना मुड़ गया। वह काफी दर्द में दिखे और चिकित्सा सहायता लेने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए।बीसीसीआई ने भी हार्दिक पर अपडेट दिया और कहा कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बता दें वो अब वो ड्रेसिंग रूमवापस आ गए हैं। हार्दिक बल्लेबाजी करते हुए भी दिख सकते हैं। हालाकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक हार्दिक के चोट को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
यह 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने हार्दिक पांड् की गेंद पर सीधा मारा, हार्दिक ने फॉलो-थ्रू पर बाउंड्री रोकने की कोशिश की लेकिन इस प्रक्रिया में उनका टखना मुड़ गया। फिजियो उनकी जांच करने के लिए तेजी से मैदान की ओर दौड़े। कुछ मिनटों के बाद पंड्या खड़े हुए और बॉलिंग मार्क के पास गए लेकिन दर्द में दिखे और गेंदबाजी जारी रखने में असफल रहे।
पंड्या को इस चोट के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा। दिलचस्प बात यह रहा कि पांड्या के ओवर के बचे तीन गेंदों को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने डाल कर पूरा किया।
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 257 रन बनाने होंगे।
ये भी पढ़ें-
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…