India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, Australia vs Pakistan Highlights:
आज विश्व कप के 18वां मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये शानदार मुकाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच बार विजेता रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही थी। हालांकि, पिछला मुकाबला जीतने के बाद टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। वहीं, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बाबर आजम की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 368 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। मैच में डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। वार्नर ने 163 और मार्श ने 121 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान को लगा एक और झटका, सऊद शकील पवेलियन लौटे, पैट कमिंस को मिली सफलता। पाक – 34.2 ओवर के बाद 232/4
स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरा विकेट झटका। इमाम उल हक को किया आउट। दो विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 154 रन।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है। वे लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं। हालांकि टीम को अभी भी बड़ा स्कोर बनाना है। पाक टीम ने 8.2 ओवर में पचास रन बना लिए हैं।
वार्नर को हारिस रऊफ ने आउट किया। पाक टीम ने तीसरी बार में कैच पकड़ा। इससे पहले वार्नर को दो जीवनदान मिले और उन्होंने 163 रन बनाए।
उसामा मीर को पहला विकेट, स्टीव स्मिथ को कैच एंड बोल्ड आउट किया। ऑस्ट्रेलिया- 38.1 ओवर के बाद 284/3
ओसामा ने लिया पाक को दिलाई तीसरी सफलता, स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर आउट।
अफ़रीदी को मिला मार्श का विकेट। मार्श ने 121 रन की धमाकेदार पारी खेली।
मार्श ने भी जड़ा सैकड़ा
ओपनर मिशेल मार्श ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया है। पूरे मैच के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी हैं।
डेविड वार्नर का शतक
डेविड वॉर्नर ने एक रन के साथ शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर का वनडे विश्व कप यह में पांचवा शतक है और वह इस समय रोहित और सचिन के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 128 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर Mitchell Marsh 56(43) और David Warner 63(47) रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वार्नर के चौके से ऑस्ट्रेलिया के सौ रन पूरे किए। 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 103 रन। क्रीज पर David Warner 54(41) और Mitchell Marsh 42(37) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टॉस के दौरान कहा कि उपकप्तान शादाब खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शादाब की जगह उसामा मीर को मौका दिया गया।
ये भी पढ़ें-
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…