India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 IND vs AFG : बुधवार (11 अक्टूबर) को क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का नौवां मुकाबला भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत लिया है। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 273 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
272 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। भारत ने पहले विकेट लिए 156 रनों की साझेदारी की। यो साझेदारी रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच हुई। इशान किशन ने 47 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। वहीं श्रेय्यस अय्यर ने नाबाद 25 रन की खेली।
रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा का यह विश्व कप का 7वां शतक है। किसी भी बल्लेबाजी द्वारा विश्व कप में अभी तक इतना शतक नहीं लगाया गया है। इससे पहले सचिन के नाम 6 शतक था। वहीं रोहित विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
7वें ओवर की चौथी गेंद में भारत के हाथ एक शानदार सफलता लगी। गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहम जादरान को अपना शिकार बनाया। वहीं, इब्राहम जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए।
13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रहमनुल्लाह गुरबाज को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। शार्दुल ने बाउंड्री लाइन पर स्किल दिखाते हुए बेहतरीन कैच लपका। बैलेंस बिगड़ने पर शार्दुल गेंद को हवा में उड़ाकर बाउंड्री के उस पार चले गए। फिर वापस आकर उस कैच को लपका। गुरबाज ने 28 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।
14वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान का तसरा विकेट गिरा। शार्दूल ठाकुर ने रहमत शाह को LBW आउट किया। रहमत शाह ने 22 गेंदो में 16 रन की पारी खेली। रहमत की पारी में 3 चौके शमिल।
35वें ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा। हार्दिक ने उमरजई को बोल्ड कर दिया। अजमतुल्ला उमरजई ने 69 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल हैं।
43 ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने सेट बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी को lbw आउट किया। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 88 गेंदो में 80 रन की पारी खेली।
229 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा है। नजीबुल्लाह जादरान आठ गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। अब मोहम्मद नबी के साथ राशिद खान क्रीज पर हैं।
235 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा है। मोहम्मद नबी 27 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
49वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा। जस्प्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव ने राशिद खान का कैच पकड़ा। राशिद 16 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय टीम की प्लेंइग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान की प्लेंइग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…