India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाले वॉर्मअप मैच बिना कोई गेंद फेंक ही रद्द हो गया। दरअसल, लगातार बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। हालांकि, मुकाबले का टॉस समय पर हुआ था, लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले अचानक तेज बारिश आ गई और फिर बारिश आती-जाती रही और मैच शुरू नहीं हो सका। तीन घंटे इंतेजार के बाद भारत-इंग्लैंड मुकाबला रद्द करार दे दिया गया है।

बारिश ने बढ़ाई चिंता (Cricket World Cup 2023)

आपको बता दें कि इससे पहले कल अफगानिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच का मैच बिना एक भी गेंद भी खेल हुए रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकप के मैचों पर भी बारिश का साया का मंडरा रहा है। आपको बता दें कि इस नीदरलैंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास खेल रही है। इस मैच को भी बारिश के कारण 50 ओवर के बजाय 23 ओवर का कर दिया गया है। अब तीन अभ्यास मैचों में बारिश बाधा बन चुकी है। ऐसे में क्रिकेट टीम्स के साथ-साथ आईसीसी, बीसीसीआई और क्रिकेट फैंस के चिंता की लकीरें उभर आई हैं।

भारत के पास आखिरी मौका

इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेल रही नीदरलैंड्स की टीम को अगला अभ्यास मैच भारत के खिलाफ खेलना है। आपको बता दें कि भारत का अगला अभ्यास मैच नीदरलैंड्स के 3 अक्टूबर को तिरूवनन्तपुरम् में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम के पास सिर्फ यही एक अभ्यास मैच होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच के जरिये विश्वकप के तैयारियों को परखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: आंख बंद कर क्यों बल्लेबाजी कर रहे थे मार्क वुड, जानिए पूरी वजह

Cricket World Cup 2023: इस खिलाड़ी के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं युवराज सिंह, जानिए किन दो खिलाड़ियों को बताया दावेदार!

Cricket World Cup 2023: मैच के दौरान मैदान पर ही नहीं, हमारे बीच भी मौजूद होंगे दो ‘खिलाड़ी’ ICC ने बताया प्लान!