Cricket World Cup 2023 India vs South Africa Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। यह महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। बता दें कि तालिका में भारत टेबल टॉपर है तो, वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर मौजूद है। मालूम हो कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार विजय को बरकरार रखा है। विश्व कप में टीम इंडिया ने 8वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में अपना पहला स्थान भी बरकरार रखेगी। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 243 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 22 गेंदो में 40 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। ओपनर बल्लेबाज गिल 24 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने मैच में शतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट के 49 शतकों का बराबरी की। कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। इसके साथ सूर्यकुमार यादव औऱ जडेजा ने क्रमश: 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और 15 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका 6 रन पर लगा। भारतीय टीम को पहली कामयाबी मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिलाई। रवीन्द्र जडेजा ने टेंबा बावूमा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 22 रन पर दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस दिखे। क्विंटन डी कॉक 5 रन और कप्तान टेंबा बावूमा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रासी वान डैर डुसैन 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों आउट हुए। इस मैच में भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज बनें। उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं, सिराज को एक विकेट मिला।
IND vs SA Live Score: मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
यह भी पढें: IPL 2024 Auction: इस दिन दुबई में लगेगी आईपीएल खिलाड़ियों पर बोली, जानिए किन टीमों के पास कितना पैसा
Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान
Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…