India News (इंडिया न्यूज),Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के नजर से देखा जाए तो इस बार का विश्वकप बेहद शानदार रहा है। जहां भारतीय टीम लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है। कल बांग्लादेश से हुए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दे दी। लेकिन इन सबके बीच इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। आईए जानते है क्या हुआ।

कोहली का तूफानी आगाज

जानकारी के लिए बता दें कि, जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रीज पर आए और सिर्फ 1 गेंद में ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 रन बटोर कर तूफानी आगाज किया। अब आपके मन में ये चल रहा होगा कि ये हुआ कैसे? असल में कोहली ने पहली ही गेंद पर 2 रन लिये लेकिन ये नोबॉल थी, जिससे एक रन अतिरिक्त मिल गया। यानी 3 रन, टीम इंडिया को फ्री हिट मिली और इस पर कोहली ने चौका जमा दिया। ये भी नोबॉल थी, यानी इस गेंद पर 5 रन मिले। एक बार फिर फ्री हिट मिली और इस बार कोहली ने गेंद को सीधे 6 रनों के लिए पहुंचा दिया।

कोहली के आगे नतमस्तक बांग्लादेश

बता दें कि, 257 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात शानदार रही। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 53 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली। श्रेय्यस अय्यर ने 19 रनों की पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।

भारत की दमदार गेंदबाजी

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 256 रन पर रोक दिया था। बता दें कि, भारत की गेंदबाजी की बात करें तो जस्प्रीत बुमराह, रविंद्र जाड़ेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

ये भी पढ़े