India News, (इंडिया न्यूज), Cricket world cup 2023: वनडे विश्व कप टूर्नामेंट का आज 19 वां मुकाबला खेला जाना है। जो श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच में होने वाला है। यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप टूर्नामेंट सभी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप इस मैच को एक साधारण मैच समझ रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि इस विश्व कप में अभी तक श्रीलंका ही एकमात्र ऐसी टीम है। जिसने एक भी मैच नहीं जीता है। और विश्व कप प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
वहीं नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को हराकर बताया था कि वो किसी भी टीम से कम नही है। ऐसे में श्रीलंका टीम को सावधानी से खेलना होगा। श्रीलंका की टीम में एक बदलाव किए जाने की संभावना है। बता दें कि, कुसल परेरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में चोट लग गई थी। इसलिए उनका खेलना कंफर्म नहीं है। अगर वह नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने को मौका दिया जा सकता है।
बात करे अगर पिच की तो इस विश्व कप में अभी तक लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में जितने भी मुकोबलें हुए हैं। उनमें लखनऊ की पिच पर उछाल देखा गया है। इससे उन गेंदबाजों को फायदा होता है, जो गुड लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। या किसी एक टप्पे पर गेंदबाजी करते रहते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी कुछ हद तक मदद मिली है। लेकिन उम्मीद है कि पिच पर थोड़ी अधिक घास होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है।
नीदरलैंड : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे,पॉल वैन मीकेरेन, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमार।
Read More:
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…