India News, (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आज 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2 बजें से खेला जा रहा है। दोनों टीमें आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। एक और हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। अफगानिस्तान ने पाक को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को मुकाबले में मात दी थी।
अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। अफगानिस्तान ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। तेजी से रन बना रहे गुरबाज को शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इसके बाज हसन अली ने 190 के स्कोर पर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। गुरबाज ने 65, जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और शाहिदी ने नाबाद 48 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
मिला 283 का लक्ष्य
चेन्नई में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गई थी। ऐसे में सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। ऐसे में पाक टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को उनके ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी। अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। उनके नूर अहमद ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 78 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम में वापसी कर रहे शादाब खान ने 40 और इफ्तिखार अहमद ने ( 40 ) रनों की पारी खेल पाकिस्तान को 283 रनों तक पहुंचाया।
09:37PM, 23-10-2023
पाकिस्तान पर बड़ी जीत से सिर्फ 35 रन दूर अफगानिस्तान, कप्तान शाहिदी और रहमत शाह क्रीज पर मौजूद।
08:31PM, 23-10-2023
लक्ष्य से सिर्फ 100 रन दूर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम। रहमत (27) और इब्राहिम (85) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
07:25PM, 23-10-2023
शाहीन अफरीदी ने दिलाई पाकिस्तान को पहली सफलता। गुरबाज को 65 रन के स्कोर पर किया आउट।
07:22PM, 23-10-2023
अफगानिस्तान की टीम ने 283 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 105 रन बना लिए हैं। गुरबाज ने विश्वकप में अपना चौथी फिफ्टी जड़ दी है।
06:29PM, 23-10-2023
मैच में चार ओवर 4 की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है। इब्राहिम जादरान- 16 गेंद पर 19*, रहमानुल्लाह गुरबाज़- 9 गेंद पर 7* बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
04:59PM, 23-10-2023
इस पारी में एक बहुत बड़ा क्षण है बाबर आज़म अब आउट हो गए हैं, नूर अहमद ने अपना तीसरा विकेट लिया। 41.5 ओवर के बाद PAK का स्कोर 206/5.
04:44PM, 23-10-2023
पाक ने गंवाया पांचवा विकेट, सऊद शकील को नबी ने किया चलता। 34 ओवर के बाद PAK- 163/4. शकील ने 34 गेंद खेलकर 25 रन बनाए।
03:37PM, 23-10-2023
नूर अहमद ने पाक के अब्दुल्ला शफीक का बड़ा विकेट ले लिया है, जो 58 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाज ने स्वीप की की कोशिश की, लेकिन चूक गए। जैसे ही गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी, मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दे दिया, लेकिन अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया, जहां फैसला पलटना पड़ा। 22.3 ओवर के बाद PAK-110/2.
03:25PM, 23-10-2023
पाकिस्तान की टीम ने मैच के दौरान अपने सौ रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर बाबर आजम और शफीक क्रीज पर मौजूद हैं।
02:55PM, 23-10-2023
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बाबार आजम उतरे क्रीज पर। पाक का स्कोर 11 ओवर में पाक 63/1.
02:20PM, 23-10-2023
पांच ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन। Imam-ul-Haq रन और Abdullah Shafiq रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
पिच के मिजाज को देखते हुए यह साफ है कि अफगानिस्तान टीम को मदद मिल सकती है। आज अफगानी स्पिन तिकड़ी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। इस मैच में राशिद, मूजीब और नबी यहां अपनी फिरकी से पाक बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ले सकते हैं। बता दें कि, अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी आक्रमण ही है। अफगान टीम के पास वर्तमान में भारतीय टीम के जैसा ही स्पिन अटैक है। उधर, पाकिस्तान का स्पिन अटैक कमजोर नजर आ रहा है।
Read More:
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…