India News(इंडिया न्यूज),Cricket World Cup 2023 PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 344 रन के विशाल से स्कोर का पीछा कर इतिहास रच दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में चार विकेट पर 345 रन बनाकर मैच को जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले बाबर आजम की टीम नीदरलैंड को हराया था। वहीं, श्रीलंका को लगातार दूसरी हार मिली है। उसे पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।
मगंलवार को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ हुआ जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप में इतिहास रच दिया। बता दें कि, पाकिस्तान ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय मैदान में श्रीलंका के खिलाफ में 345 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व कप इतिहास में किसी भी टीम का द्वारा हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। पाकिस्तान ने आयरलैंड के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को जीता था।
पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज रिजवान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंद पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चौका लगाकर मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाई। इसके साथ शफीक ने 113 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 गेंद पर 171 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के पास पहुंचाया। साउद शकील ने 31 रन का योगदान दिया। उन्होंने रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए 68 गेंद पर 95 रन जोड़े। इफ्तिखार अहमद 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इमाम उल हक 12 और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 345 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की ओर से मेंडिस के 77 गेंदों में 122 रन और सदीरा के 89 गेंदों में 108 रन की पारी से श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। मेंडिस ने 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो विश्वकप के इतिहास में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक है। सदीरा ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा।
मेंडिस ने वनडे में तीसरा शतक लगाया। जानकारी के लिए बता दें कि, 28 साल के मेंडिस ने छह छक्के और 14 चौके लगाए। उन्होंने पाथुम निसांका के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जबकि समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। मेंडिस के आउट होने के बाद समरविक्रमा तेजी से रन बनाते हुए स्कोर बोर्ड को चलाते रहे। समरविक्रमा ने अपनी पारी में दो छक्के और 11 चौके जड़े। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली (4/71) ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। वहीं, हारिस राऊफ (2/64) और शाहीन शाह आफरीदी (1/66) ने खराब गेंदबाजी की।
ये भी पढ़े
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…