India News(इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) की शुरूआत हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन है। बता दें कि, विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। अब आज इस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर है। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होना है। हैदराबाद के स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।
आपको बता दें कि, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में पाक टीम का पलड़ा भारी रहा है। वर्तमान में भी पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के सामने बेहद मजबूत है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नजर आ रहा है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है। यह बात इससे जाहिर हो सकती है कि इस टीम ने वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे जैसी टीमों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।
बात करे अगर आज के मौसम की तो हैदराबाद का मौसम आज पूरी तरह साफ रहने वाला है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। यानी मैच बिना रुकावट के पूरा हो सकेगा। यहां मौसम में फिलहाल गर्माहट है। यानी दोपहर में तापमान ज्यादा रहने वाला है। विश्व कप वार्म-अप मैचों में हैदराबाद की पिच पर अच्छे रन बरसते नजर आए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को ही ज्यादा मदद मिलेगी। यानी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, ईमाम उल-हक़, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील/सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग-11: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोउड, वेस्ले बारेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, रेयान क्लेन, लोगन वान बीक, रोएल्फ वान डेर मर्व, पॉल वान मीकरन।
Read more:
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…