India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Points Table Update: अफगानिस्तान ने आज (3 नवंबर) को नीदरलैंड्स को हरा कर विश्व कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर करते हुए पांचवें नंबर पर आ गई, जहां पहले पाकिस्तान मौजूद थी। 4 जीत के बाद अफगान टीम के पास न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 8 प्वाइंट्स हो गए हैं। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 10वें नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में अफगान टीम अगले मैच जीत सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बन सकती है और पाकिस्तान का पत्ता पूरी तरह कट सकता है।
मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शानदार शुरुआत के बाद नीदरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। नीदलरैंड्स का स्कोर एक समय 72 रन पर दो विकेट था। इसके बाद 92 रन पर तीसरा विकेट गिरने के साथ ही डट क्रिकेट टीम ने लगातार विकेट खोए। इसके बाद उनकी पारी 179 रनों पर सिमट गई।
नीदरलैंड्स की ओर से सबसे अधिक रन सीब्रैंड ने बनाए हैं। जब नीदरलैंड्स की टीम एक छोर पर लगातार विकेट खे रही थी, तो उस दौरान सीब्रैंड ने एक छोर संभाल कर रखा था। हालांकि, दुखद यह रहा कि वह रनआउट हो गए। इसके बाद मैक्स ओ डाउज ने 42 रन की पारी खेली। वह भी रन आउट का शिकार हुए।
डच टीम ने अपने चार विकेट रन आउट को लेकर खो दिए थे। इकराम अखिली ने मैच में कुल सात 6 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने तीन कैच और तीन रन आउट किए। इस तरह से उनके इस प्रदर्शन के बाद डच टीम सस्ते में सिमट गई।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई। शाहिदी ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान शानदार खेल दिखाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
वहीं, रहमत शाह ने 8 चौकों की मदद से 52 रन शानदार पारी खेली। गुरबाज और जादरान ने क्रमश: 10 और 20 रन बनाए। टीम ने सात मैचों में चार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
नीदरलैंड्स की टीम: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
यह भी पढें:
Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान
Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…