होम / Cricket World Cup 2023: 55 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, मोहम्मद शमी ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Cricket World Cup 2023: 55 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, मोहम्मद शमी ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : November 2, 2023, 9:14 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शम्मी ने 5 विकेट लेकर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। मोहम्मद शम्मी के अलावा सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं बुमराह और जाड़ेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

मोहम्मद शमी शम्मी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम विश्व कप में 45 विकेट है। उन्होने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिनके नाम विश्व कप में 44-44 विकेट है।

बता दें मोहम्मद शमी वनडे इतिहास में  लगातार तीन बार 4 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 2019 विश्व कप में लगातार तीन पारियों में 4/40, 4/16 और 5/69 के बाद यह उनकी दूसरी ऐसी स्ट्रीक है।

55 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने मैच में 302 रनों से जीत दर्ज की।

गेंदबाजों ने बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बड़ा झटका दिया। इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया है। मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए। जबकि, मोहम्मद शमी ने भी आते हुए लगतार अपनी पहली और दूसरी गेंद पर विकेट चटकाए। हालांकि, वह हैट्रिक लेने से चूक गए। शमी ने मैच में कुल 5 विकेट चटकाए। जबकि बुमराह को 1 सफलता मिली।

शतक से चूके ये खिलाड़ी

भारत की ओर तीन खिलाड़ियों ने बड़ा अर्द्धशतक जड़ा है। मैच में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक बनाने से चूक गए हैं। शुभमन गिल 92 रन, विराट कोहली 88 रन और श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने अपनी पारी के दौरान 92 गेंदो पर 92 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े। वहीं, विराट कोहली अपनी 88 रनों की पारी के दौरान 94 गेंदें खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। जबकि श्रेयस अय्यर अपनी पारी के दौरान 56 गेंदो पर 82 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के तीन चौके शामिल थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 357 रन बनाए।

अजेय रही है भारतीय टीम

टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम इंडिया छह में से छह मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए, खुद को विजेता के तौर पर प्रमुख दावेदार के रुप में रखा है। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। टीम को चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मालूम हो कि आज की जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। वहीं, श्रीलंका के लिए ये वक्त करो या मरो का है। हार से टीम का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा।

प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023)

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

यह भी पढें: 

Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान

Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उठा-पटक, चीफ सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Donald Trump की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, पूर्व फिक्सर माइकल कोहेन ने हश मनी ट्रायल मामल में दी गवाही-Indianews
Madhya Pradesh: इंदौर के लड़के ने ऑनलाइन किया ऑस्ट्रेलियाई लड़की का यौन शोषण, CBI ने मामला किया दर्ज- Indianews
Sri Lanka Temple:  श्रीलंका के मंदिर मे भारत के इस नदी के जल से होता है अभिषेक, जानें वजह-Indianews
Ohio Sex Worker: HIV पॉजिटिव सेक्स वर्कर के थे 200 क्लाइंट को बनाया मोहरा, पुलिस ने दी ये चेतावनी-Indianews
Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 1984 के बाद से सबसे अधिक हुआ मतदान, जानें मुख्य कारण- Indianews
Ukraine: यूएन ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर जारी किया बयान, जानें क्या कहा-Indianews
Islamic State terrorists: गुजरात में पकड़े गए ISIS आतंकी, यहूदी स्थल, हिंदू नेता थे निशाने पर- Indianews
ADVERTISEMENT