India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच आज जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ इंग्लैंड की टीम है जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है। वहीं दूसरी तरफ भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है। हालांकि इस बार इंग्लैड के लिए वर्ल्ड कप खास नहीं दिख रहा है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है।
क्या कहते है आकड़ें
वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला आसान नहीं होता है। अगर आकड़ों की माने तो वर्ल्ड कप में अब भी इंग्लैंड के आंकड़े बेहतर हैं। 8 मैचों में से भारत सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर पाया है। 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई रहा है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़ें-
- Pro Kabaddi League 2023: इस दिन खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, जानिए कहां होगा लाइव प्रसारण
- Cricket World Cup 2023: विश्व कप के दौरान घटी बड़ी घटना, मैच से पहले गिरी स्टेडियम की दीवार
- Cricket World Cup 2023: मैच के दौरान पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, क्या दस खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम?