India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। 12 साल बाद भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। वनडे विश्व कप 2023 में 10 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेगी। बता दें वनडे विश्व कप के शुरुवाती दो खिताब 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने जीता था। वहीं विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी  नहीं कर पाई। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फाइनल के लिए दो टीमों का एलान किया है।

विंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी। वहीं, भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के अनुसार, विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका के साथ होगी।

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया

हाल ही में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को उसी के धरती पर 10 विकेट से हरा कर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार प्रर्दशन किया था। भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भी 228 रन की बड़ी जीत हासील की थी। टूर्नामेंट में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रर्दशन किया था। गिल एशिया कप 2023 के हाईएस्ट रन स्कोरर रहें थें। वहीं सिराज और शम्मी ने भी कमाल का प्रर्दशन किया था। रोहित शर्मा की टीम से अब वर्ल्ड कप 2023 में भी ऐसे ही प्रर्दशन की उम्मीद है।

5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज

गुरुवार (5 अक्टूबर) से विश्व कप 2023 का आगाज होगा। वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में 2019 के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। वहीं 14 अक्टूबर को इसी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। बता दें वनडे विश्व कप अभी तक भारत को कभी भी पाकिस्तान से हार नहीं मिली है।

Also Read: