India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले से ज्यादा लोगों को विराट और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के आमने-सामने होने का इंतजार था। लोगों को टीम से ज्यादा दोनों खिलाड़ीयों के बीच टक्कट का इंतजार था। विराट कोहली ने इस इंतजार को बड़े ही शानदार अंदाज में खत्म किया। मुकाबले को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच में रेहित ने जहां शतक जड़ा वहीं विराट ने अपने घर में नबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
बता दें IPL 2023 के एक मुकाबले में विराट कोहली, नवीन उल हक के बीच बहस हो गया था। इस लड़ाई की वजह से इन दोनों खिलाड़ीयों के साथ लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी सुर्खियों में आ गए थे। तब विराट और नवीन उल हक की इस लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तभी से लोग विराट और नवीन के इस टक्कर को दूबारा देखना चाहते थें। इसके बाद से ही आईपीएल में जहां-जहां नवीन उल हक खेल रहे थे, वहां कोहली-कोहली के नारे लग रहे थे।
आज के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और इस दौरान जब नवीन उल हक बैटिंग के लिए आए तो फिर से कोहली के नाम के नारे लग गए। फिर जब भारत की बैटिंग शुरू हुई और नवीन गेंदबाजी करने लगे तो फिर वही नजारा और नारे चलते रहे। इसके बाद ही सबकुछ बदल गया। इशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए। तब नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएं।
विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना-सामना हुआ। कोहली ने नवीन के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन नवीन भी कोहली को आउट नहीं कर पाए। इस दौरान भी कोहली के नाम की नारेबाजी जारी थी। फिर कोहलीने वो किया, जो 4 साल पहले स्टीव स्मिथ को लेकर उन्होंने की थी। कोहली ने अपनी दिल्ली के अपने फैंस को हाथ हिलाकर नवीन के सामने नारेबाजी रोकने का इशारा किया और फैंस ने भी इसे माना। फिर कुछ ही मिनटों बाद सबसे चौंकाने वाला नजारा दिखा
भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, हंसते-हंसते एक दूसरे से कुछ बात की, फिर गले मिले और फिर अलग-अलग हो गए। ये नजारा शानदार था। फैंस इस नजारे को देख काफी खुश हुए। अब कोहली और नवीन का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…