India News (इंडिया न्यूज), Cricketer Imran Patel: क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है दरअसल, पुणे शहर में बुधवार रात को क्रिकेट मैच खेलते हुए एक 35 साल के प्रोफेशनल क्रिकेटर इमरान पटेल को हार्ट अटैक आ गया जिससे तुरंत ही उनकी मौत हो गई। गरवारे स्टेडियम में लीग मैच के दौरान इमरान पटेल ओपनिंग करने के लिए मैदान में आये थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ ओवर खेले और अंपायर से जाकर अपने सीने में उठे दर्द के बारे में बताया। कुछ देर तक अंपायर से बात करके प्लेयर पवेलियन की तरफ मुड़े ही थे कि, वे स्टेडियम में ही गिर गए। इस दौरान कैमरा का पूरा फोकस पटेल के ऊपर रहा और सारा इंसिडेंट कैमरे में कैद हो गया। तुरंत ही क्रिकेटर इमरान पटेल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बताया।
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में बस से बरामद हुए 200 घायल तोते, मौके पर फरार हुए तस्कर
इस बारे में एक दूसरे क्रिकेटर नासिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ पटेल को इससे पहले ऐसी कोई बीमारी नहीं थी. वह हमेशा से पूरी तरह स्वस्थ रहे हैं . वह एक ऑलराउंडर थे और उन्हें शुरू से क्रिकेट से बहुत प्यार रहा है। हम अभी भी गहरे सदमें में हैं। हमें पता नहीं चल रहा कि अचानक ये सब कैसे हो गया।’ जानकरी के लिए बता दें कि क्रिकेटर पटेल शादीशुदा थे उनके परिवार में उनकी पत्नी के साथ ही उनकी तीन बेटियां भी हैं। उनकी पत्नी ने 4 महीने पहले ही तीसरी बेटी को जन्म दिया है। प्लेयर का अंतिम संस्कार मौलाना आजाद कॉलेज के आसपास हो चुका है। पटेल का क्रिकेट के लिए प्रेम उनकी इसी चीज से झलकता है कि उनकी खुद की बनाई गई एक क्रिकेट टीम भी है। इसके अलावा पटेल रिलय एस्टेट के बिजनेस में भी हैं।
इससे पहले क्रिकटर हबीब शेख ने भी इमरान खान की तरह ही मैच खेलते हुए अपना दम तोडा था। 7 सितंबर को पुणे शहर में हबीब ने अपना दम तोडा था। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Election: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मांग की है कि आप…
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…