इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

CSK Retained Players List For IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लिए मेगा आक्शन होने वाला है। और सभी टीमें अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं इस आक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देनी होगी। वहीं इसी बीच धोनी की टीम सीएसके ने अपने चार खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन्हें वह आईपीएल मेगा आक्शन से पहले रिटेन करने वाली है।

इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी सीएसके (CSK Retained Players List For IPL 2022)

धोनी की टीम सीएसके अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, और बेहतरीन आलराउंडर रवींद्र जडेजा, और आईपीएल 2021 शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली को रिटेन करेगी। वहीं सीएसके मेगा आक्सन में अपने कुछ खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती है। जिन्होंने टीम को आईपीएल 2021 का जीताने में अहम भुमिका निभाई है। (CSK Retained Players List For IPL 2022)

आक्सन में इन दो दिग्गजों पर रहेगी सीएसके की नजर (CSK Retained Players List For IPL 2022)

सीएसके कि तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमश खिलाड़ी सुरेश रैना के ऊपर सीएसके फिर से दावं लगा सकती है। रैना आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं। हालांकि की पिछले आईपीएल में रैना कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। और सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।

लेकिन सीएसके आक्शन में रैना को हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी। वहीं रैना के अलावा फॉफ डुप्लेसिस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीएसके को अकेले अपने दम पर आईपीएल 2021 का फाइनल जिताया था। तो भले ही सीएसके उन्हें रिटेन न कर पाई हो लेकिन उन्हें टीम का हिस्सा जरूर बनाना चाहेगी। यदि सीएसके ऐसा नहीं कर पाई तो यह टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है। डुप्लेसिस ने आईपीएल में कुल 100 मैच खेलकर 2935 रन बनाए हैं। (CSK Retained Players List For IPL 2022 )

30 नवंबर तक सभी टीम कर देगीं लिस्ट जारी (CSK Retained Players List For IPL 2022)

आईपीएल 2022 मेगा आक्शन को देखते हुए पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है। तो वहीं यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि 2 नई टीमों को यह छूट भी मिल सकती है। कि वे कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि नईं टीमों के पास रिटेन करने का आप्शन नहीं है।

Also Read :Ballon d’Or Award 2021 मेसी सातवीं बार बने सर्वश्रेष्ठ फुटबालर जीता यह अवॉर्ड

Aslo Read : 83 Trailer Release : इंडिया रचेगा फिर से इतिहास, ट्रेलर ने मचाया तहलका

Connect With Us: Twitter Facebook