CSK Schedule For IPL 2022
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
CSK Schedule For IPL 2022: आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 2022 के आईपीएल मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें के बीच मुकाबला होगा हैं इन्हे दो ग्रुप्स में बांटा गया है। सभी टीम्स के बीच 14-14 मैच खेले जाएंगे ।
ख़ास बात यह है कि इस साल आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन सिर्फ 3 ही शहरों में होने वाला है। लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। IPL 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस मिलाकर कुल 74 मैच होंगे ।
आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़)
रॉबिन उथप्पा (2 करोड़)
डेवोन कॉनवे (1 करोड़)
सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
हरि निशांत (20 लाख)
एमएस धोनी (12 करोड़)
अंबति रायडू (6.75 करोड़)
एन जगदीशन (20 लाख)
रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
मोईन अली (6 करोड़)
ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
शिवम दुबे (4 करोड़)
राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़)
ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़)
प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)
क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
भगत वर्मा (20 लाख)
दीपक चाहर (14 करोड़)
केएम आसिफ (20 लाख)
तुषार देशपांडे (20 लाख)
महीश तीक्ष्णा (70 लाख)
सिमरजीत सिंह (20 लाख)
एडम मिल्ने (1.90 करोड़)
मुकेश चौधरी (20 लाख)
टोटल खिलाड़ी: 25
CSK Schedule in Hindi
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: नए साल 2025 वाले दिन छत्तीसगढ़ में…
वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहती हुई नजर आती है कि, 2020 में हमारी…