इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर यहां पहुंची थी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार कर यहां पहुंची थी। लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से मात दी और अब चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में भी नौवें स्थान से आठवें स्थान पर आ चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक पायदान पीछे खिसक गई है। हालांकि यें दोनों टीमें ही लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। डेवोन कॉनवे तो पहले ही ओवर से गेंदबाजों पर टूट पड़े और जब तक उन्होंने बल्लेबाजी, तब तक उनका बल्ला आग उगलता रहा। डेवोन कॉनवे ने दिल्ली के हर गेंदबाज को दबाव में डाला। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी की 41 रन की शानदार पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने चेन्नई के लिए एक बड़े टोटल की नींव रखी। डेवोन कॉनवे ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 208 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवाती रही। दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की। जिसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली की पूरी टीम महज 117 रनों पर ही ढेर हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विक्की मोईन अली के खाते में गए। इसके अलावा मुकेश चौथरी, सिमरनजीत सिंह और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट चटकाए।
डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
ये भी पढ़ें : RCB vs SRH मैच के कुछ शानदार पल, बैंगलोर ने 67 रन से जीता मैच
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…