CSK vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने कोलकाता के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई की टीम पिछले लगातार दो मैच जीत चुकी है। सीएसके ने अब तक इस सीजन छह मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता का प्रदर्शन अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में जीत हासिल की है। चार मैचों में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है।
अजिंक्य रहाणे ने खेली तूफानी पारी
CSK के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शानदार खेल दिखाते हुए 40 गेंद में 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए। तो वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए।
चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। यह इस सीजन का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में ही 228 रन बनाए थे। यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 246 रन और 2008 में पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे। आईपीएल में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। उसने 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-11: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजा, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और वेंकटेश अय्यर।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…