CSK vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की टीम पिछले लगातार दो मैच जीत चुकी है। सीएसके ने अब तक इस सीजन छह मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता का प्रदर्शन अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में जीत हासिल की है। चार मैचों में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-11: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजा, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और वेंकटेश अय्यर।

 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।