India News (इंडिया न्यूज),CSK VS LSG : IPL 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। अब लखनऊ सुपर जाइंट्स को जीत के लिए 20 ओवर में 211 रन बनाने होंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 की पारी खेलीष वहीं शिवम दुबे ने 66 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 11 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 4 रन की पारी खेली।

टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे Devon Conway, CSK की टीम के साथ जुड़े

लखनऊ सुपर जाइंट्स की गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाइंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट झटके

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना।

(इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर)

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

(इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ)