India News (इंडिया न्यूज),CSK VS LSG: रुतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मंगलवार को चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 39वें मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से भिड़ेगी।

एम ए चिदंबरम को रिकॉर्ड

बता दें कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 110 मैच खेले गए है, जिसमें से 65 मैच एक टीम ने जीते, जबकि 45 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के इस मैदान पर कुल 76 मैच खेले गए है, जिसमें मेजबान टीम ने 51 मैच जीते, जबकि मेहमान टीम ने 25 मैच जीते।

सीएसके ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 67 मैच खेले है, जिसमें उसे 48 मैच में जीत मिली, जबकि 18 मैच में सीएसके ने हार झेली। एक मैच सीएसके का टाई रहा। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 30 मैच जीते है। इस ग्राउंड पर सीएसके का टोटल 246 रन का रहा।

पिच रिपोर्ट

एमए चिदम्बरम स्टेडियम या चेपॉक की स्थितियां वैसी ही बनी हुई हैं जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी, जहां स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों ने अपनी विविधता से इस सीजन में वहां हुए तीन मैचों में प्रभाव डाला है। शहर के गर्म और आर्द्र मौसम को देखते हुए, यह संभावना नहीं है कि पिच की प्रकृति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।

मौसम रिपोर्ट

AccuWeather के अनुसार, चेन्नई में 23 अप्रैल को बारिश नहीं होने का अनुमान है। तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, आर्द्रता का स्तर लगभग 22 प्रतिशत है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • खेले गए मैच: 4
  • चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 1
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स जीते: 2
  • कोई परिणाम नहीं: 1

संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

IPL Lowest Total: आज ही के दिन RCB के नाम दर्ज हुआ था अनचाहा रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान।