India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK VS PBKS:आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से जीत लिया है।  मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।

 

रवींद्र जडेजा ने खेली 42 रन की पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 12 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा।अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं  ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। मोइन अली और शार्दुल ठाकुर ने 17-17 रन की पारी खेली। मिचेल सेंटनर ने 11 रन की पारी खेली।

किंग कोहली बने IPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार-Indianews

हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट किया अपने नाम

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किया। राहुल चाहर भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके। वहीं सैम करन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

पंजाब की खराब शुरुवात

167 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 9 रन के स्कोर पर पंजाब के 2 विकेट गिर चुके थे। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। वहीं शशांक सिंह ने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लोबाज 20 आकड़ा नहीं छू सका।

रवींद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया। सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन।