खेल डेस्क/नई दिल्ली: आईपीएल का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हो रहा है। बता दे दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी करेंगे। कप्तान धोनी के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है। वह इस टीम के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलेंगे। धोनी किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। बता दे कि चेन्नई के लिए मोईन अली और महीष तीक्ष्णा वापस आए हैं। मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस यह मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं, राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
राजस्थान की टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इस टीम को पंजाब किंग्स ने पांच रन से हराया। तीसरी मैच में राजस्थान ने शानदार वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया था। अब यह टीम चेन्नई पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में गुजरात के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस टीम ने जबरदस्त वापसी की है। अपने दूसरे मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन और तीसरे मैच में मुंबई को सात विकेट से हराया। अब यह टीम लगातार तीसरा मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…