खेल डेस्क/नई दिल्ली: आईपीएल का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हो रहा है। बता दे दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी करेंगे। कप्तान धोनी के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है। वह इस टीम के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलेंगे। धोनी किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। बता दे कि चेन्नई के लिए मोईन अली और महीष तीक्ष्णा वापस आए हैं। मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस यह मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं, राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
राजस्थान की टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इस टीम को पंजाब किंग्स ने पांच रन से हराया। तीसरी मैच में राजस्थान ने शानदार वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया था। अब यह टीम चेन्नई पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में गुजरात के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस टीम ने जबरदस्त वापसी की है। अपने दूसरे मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन और तीसरे मैच में मुंबई को सात विकेट से हराया। अब यह टीम लगातार तीसरा मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…