CSK vs RR: आईपीएल का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हो रहा है। बता दे दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान धोनी के लिए यह मैच बेहद खास है। वह इस टीम के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे हैं। धोनी किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। अब चेन्नई को मैच जीतने के लिए 176 रन बनाने होंगे

 

दोनों टीमें जीत चुकी हैं दो मैच

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं और तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनकी जीत के साथ इस मैच को उनके लिए खास बनाना चाहेगी।

जोस बटलर ने बनाया अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने 30-30 रन की पारियां खेलीं। देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन बनाए।

 

रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे को मिले दो-दो विकेट 

चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए  रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।