India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, CSK VS RR:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मुकाबला आज रविवार (12 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है।। मुकाबले में राजस्थन रॉयल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ध्रुव जुरेल की वापसी
राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है, जबकि चेन्नई की टीम में भी महेश तीक्षणा वापस आ गए हैं। मिचेल सैंटनर की जगह चेन्नई ने तीक्षणा को शामिल किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरनजीत सिंह, महेश तीक्षणा।
इंपैक्ट सबः अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी।
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट सबः रोवमैन पोवेल, टॉम कोहलेर कैडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज।